UP: युवक ने ताज महल देखने के लिए बेची साइकिल, फिर भी नहीं कर सका दीदार
ताज महल (Photo Credits Wikimedia Commons)

कानपुर, 26 अगस्त : ताजमहल देखने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि एक किशोर ने अपनी साइकिल 400 रुपये में बेच दी और तीन दोस्तों के साथ अपने माता-पिता को बिना बताए प्रेम के स्मारक को देखने आगरा चला गया. सावन नाम के एक युवक ने अपने दोस्त दीपक की सलाह पर यात्रा के लिए अपनी साइकिल बेच दी. पैसे लेकर दोनों अपने दो अन्य दोस्तों अभय और किशन के साथ आगरा के लिए रवाना हो गए.

लड़कों ने आगरा रेलवे स्टेशन से एक ऑटो लिया लेकिन स्मारक के लिए टिकट नहीं ले सके. जैसे ही उनके पास पैसे खत्म हो गए, उन्होंने स्टेशन के बाहर एक होटल में 300 रुपये में काम किया. अपने बच्चों के कामों से अनजान, लापता किशोरों के परिवार के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. यह भी पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाला उप निरीक्षक गिरफ्तार

कानपुर के पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने धरना स्थल पर जाकर अभिभावकों को समय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. लड़के बाद में बिना टिकट ट्रेन से कानपुर लौट आए, लेकिन अपने माता-पिता की प्रतिक्रियाओं के डर से अपने घर नहीं गए. हालांकि, लड़कों को जल्द ही कानपुर पुलिस ने ढूंढ लिया और उन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.