UP Shocker: उत्तर प्रदेश के भैंसहिया गांव की वोटर लिस्ट में है शामिल हैं पीएम मोदी, बराक ओबामा, सोनम कपूर और लादेन
मतदान (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी पंचायत चुनावों से पहले सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के डुमरियागंज ब्लॉक की भैंसहिया ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां की वोटर लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, लादेन, सोनम कपूर, अनिल कपूर, मुलायम सिंह यादव, मायावती, शिवराज सिंह चौहान जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. यूपी के डुमरियागंज इलाके में भैसहिया गांव में वोटर लिस्ट में निवार्चन विभाग से चूक हुई. यहां रहने वाले कई लोगों के नाम तो वोटर लिस्ट से गायब हैं. साथ ही इस लिस्ट में ऐसे कुछ नाम शामिल हैं जिनका यहां से कोई संबंध ही नहीं है.

यह वोटर लिस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लिस्ट में ऐसे मतदाताओं के नाम का उल्लेख हैं, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है. प्रमिला देवी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "5 अक्टूबर को, मुझे एडीओ पंचायत कार्यालय द्वारा मतदाता सूची को अपडेट और सही करने का काम सौंप दिया गया था. Unlock 5.0: 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कल से फिर यूपी में खुलेंगे सिनेमा हॉल, नई गाइडलाइन्स यहां पढ़ें.

उन्होंने बताया कि, "समीक्षा के दौरान मुझे संदिग्ध नाम मिले और इसके बारे में पूछताछ की. ग्राम पंचायत में कोई भी नाम उपलब्ध नहीं था, उन्होंने कहा, "2015 के पंचायत चुनाव से पहले शरारत से संदिग्ध नामों को जोड़ा गया था, लेकिन अब मुझे इसे सुधारना होगा."

डीएम दीपक मीणा ने कहा, मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है. जो नाम छूटे हैं उन्हें शामिल किया जाएगा. गलत नामों को मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा. गांव के लोगों की मांग है कि इन गड़बडियों को दूर कर जल्‍द से जल्‍द वोटर लिस्‍ट ठीक की जाए ताकि वे पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें.