UP Love Story: कहावत है प्यार अंधा होता है. जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो जाति पात नहीं देखता है. ऐसे ही कुछ यूपी के अमरोहा में देखने को मिला. यहां एक युवती को एक दूसरे धर्म के लड़के से प्रेम हो जाता है. जिसके बाद दोनों साथ जिने और मरने की कसमे खाने के बाद साथ रहने के लिए शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के शादी में धर्म बांधा आ रहा था. ऐसे में शिफा ने प्यार के खातिर मजहब की दीवार को तोड़ते हुए सनातन धर्म को स्वीकार कर संध्या बन कर प्रेमी से शादी कर ली.
दरअसल दो साल पहले शिफा काम की तलाश में अमरोहा से मुरादाबाद आई हुई थी. जहां एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाक़ात अनमोल नाम के लड़के से हुई. दोनों के बीच मुलाकात होने के बाद प्रेम परवान चढ़ गया. लेकिन शिफा के घर वाले जहां हिन्दू धर्म के लड़के से शादी का विरोध कर रहे थे. वहीं अनमोल के घर वाले भी मुस्लिम लड़की से शादी करने का विरोध कर रहे थे. यह भी पढ़े: Faiza-Diwakar Love Story: सीमा हैदर के बाद अब ईरानी लड़की फैज़ा सुर्ख़ियों में, मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से प्रेम, शादी के बंधन में बंधने लिए भारत आकर की सगाई- VIDEO
दोनों परिवार की तरफ से शादी का विरोध होते देखे. शिफा ने सनानत धर्म पहले अपनाया. इसके बाद वह संध्या बनकर शादी कर ली. शादी से पहले दोनों गौ सेवा ट्रस्ट के संचालक सचिन सक्सेना से मिले. जिन्होंने दोनों की शादी करवाने में मदद की. आचार्य प्रेमदेव शास्त्री ने विवाह की रस्म पूरा कराई. शिफा ने कहा कि अनमोल से वह शादी करने काफी खुश हैं.













QuickLY