Faiza-Diwakar Love Story: सीमा हैदर के बाद अब ईरानी लड़की फैज़ा सुर्ख़ियों में, मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से प्रेम, शादी के बंधन में बंधने लिए भारत आकर की सगाई- VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Faiza-Diwakar Love Story: पाकिस्तना की रहने वाली सीमा हैदर ने सचिन को दिल देने के बाद भारत में आकार रह रही है. फिलहाल सीमा हैदर भारत में सुर्ख़ियों में बनी हुई है. वहीं सीमा हैदर की तरह ईरान के रहने वाली फैजा नाम की एक लड़की को यूपी मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर दिवाकर से फेसबुक पर दोस्ती हो गई है. दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने पर फैजा ने दीवाकर के साथ साथ मरने और जीने के कसम खाने लगी. जिसके बाद दिवाकर कुमार फैजा के प्रेम में दीवाना होकर मिलने के लिए ईरान जा पहुंचा.

दीवाकर अपनी प्रेमिका फैजा से मिलने के बाद काफी खुश हुई. मुलाक़ात के बाद वह भारत चला आया. दिवाकर के भारत आने के बाद फैजा ने अपने पिता के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आ गई. जहां वह यूपी के मुरादाबाद में रहे अपने यूट्यूबर प्रेमी दिवाकर के घर पहुंची. ख़ुशी ख़ुशी दोनों ने दोनों ने सगाई की. सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. सगाई के बाद दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बढ़ेंगे. क्योंकि शादी को लेकर दोनों परिवार के लोग राजी है. यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2023: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने सचिन के साथ मनाया करवा चौथ, पति का पैर छूकर लिया आशीर्वाद; वीडियो वायरल

देखें वीडियो:

दोनों के बीच ऐसे हुई दोस्ती:

दिवाकर कुमार ने बताया गया मेरी 3 साल पहले ईरान की रहने वाली युवती से ब्लॉकिंग करने के लिए संपर्क हुआ था। लेकिन, दोनों में कुछ ही दिन में दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने जन्म जन्म तक साथ रहने का वादा कर लिया है. हम दोनों के बीच नजदीकियां बहुत ज्यादा बड़ गई हैं। और अब उन्होंने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला कर लिया है.