गाजियाबाद,3 मार्च: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी (Ayush Tyagi) के अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कथित भड़काऊ भाषण को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुरादनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना उसी दिन की है, जब उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में लौटी थी. MP में शराबबंदी के लिए BJP उमा भारती ने दुकानों में की तोड़फोड़, देखें वायरल Video
आईएएनएस द्वारा एक्सेस किए गए 59 सेकेंड के एक वीडियो में त्यागी को एक मंच से एक सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर वे खुद हटा लें, वरना हिंदू युवा वाहिनी हटा देगी.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने दिए भड़काऊ भाषण, कहा मस्जिद से लाउड स्पीकर हटा दो
देखिये पूरा वीडियो 👇https://t.co/MJehXcgwLk@BhimArmyChief @asadowaisi @RUConline @Kush_voice pic.twitter.com/I2NMiyb2Nj
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) March 12, 2022
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने खुद इसका संज्ञान लिया. अधिकारी ने पुष्टि की कि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच, उसी कथित भड़काऊ भाषण को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायतकर्ता आरफा खानम ने अपनी शिकायत में कहा कि त्यागी के बयानों से अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा, "मैं पुलिस विभाग से इस तरह के भड़काऊ भाषण देने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं."
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि कथित 'भड़काऊ भाषण' गाजियाबाद में दिया गया था. उन्होंने ने कहा, "हम शिकायत का विश्लेषण कर रहे हैं और अभियोजन शाखा से परामर्श करने के बाद निर्णय लेंगे."