UP Police Constable Recruitment 2023 Age Limit General 2023: 5 सालों के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का मौका आ गया है, 2018 के बाद अब 2024 में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग 60,244 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. लेकिन इसको लेकर एक पेंच फंस गया है वो भी सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए. इस भर्ती में समाना्य वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट नहीं दी गई है. कोरोना महामारी की वजह से पांच साल भर्ती रुकी रही. जिसकी वजह से उम्मीदवारों की उम्र तय सीमा से ऊपर चली गई. वहीं ओबीसी और एसी एसटी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा. ये भी पढ़ें- Lucknow KGMU Strike: हड़ताल पर गए संविदा कर्मचारियों पर ESMA लगाने की चेतावनी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोलें- मरीजों के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं- VIDEO
यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों के लिए बोर्ड की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें से अनारक्षित के लिए 24102 पद, EWS के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. सम्पूर्ण पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है.
5 सालों के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का मौका आ गया है, लेकिन सामान्य वर्ग से आने वाले पुरुषों के लिए फंस गया है उम्र वाला पेंच? पूरी जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट।#UPPolice #UttarPradesh #Police pic.twitter.com/ymJDQth1WP
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 24, 2023
- आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जो 16 जनवरी 2024 जारी रहेगी.
- शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है.
- आवेदन पत्र के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जो यूपीपीबीपीबी की ओर से 400 रुपये तय किया गया है.
कितनी होने चाहिए उम्र?
भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी और महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जनजाति श्रेणी से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु के तौर पर उम्मीदवार ने 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो, यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले एवं 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए.
प्रदेश के युवा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.