नोएडा: आमतौर पर चोर पूरी गाड़ी चुराते हैं लेकिन नोएडा में पुलिस ने एक अनोखे चोर को पकड़ा है. इस चोर ने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर ही चुरा लिया. नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जिसने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर चोरी किया था. नोएडा के थाना इकोटेक -3 पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके कब्जे से ईको गाड़ी का चोरी किया गया साइलेन्सर बरामद हुआ है. थाना इकोटेक -3 नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर के रहने वाले चोर अभियुक्त विकास को गिरफ्तार किया है. विकास अभी कुलेसरा थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्दनगर में रह रहा है. इसकी उम्र 19 वर्ष है.
अभियुक्त ने ईको गाडी यूपी 16 डीएच 1878 का साइलेन्सर 7 अगस्त को चोरी किया था. जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई थी, पुलिस चोर की तलाश कर रही थी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला था. यह भी पढ़े; Uttar Pradesh: मथुरा में दिल्ली के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
पुलिस भी ये जानना चाहती थी कि आज के जमाने में जब गाड़ी चुराते हैं, तो यह साइलेंसर क्यूं चुरा रहा है। पकड़े जाने के बाद विकास में पुलिस को बताया कि उसे उसी को गाड़ी का साइलेंसर बहुत पसंद आया था जिसे देखकर उसने उसे चोरी कर लिया.