Rampur Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मोदी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की देखरेख में हर संभव मदद कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. रामपुर जिला में रविवार तड़के एक ट्रक और डबल डेकर निजी बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक घटना रामपुर बाईपास के पास हुई। दिल्ली जाने वाली एक बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश दुर्घटना के समय सो रहे थे. यह भी पढ़े: Jharkhand Boat Accident: झारखंड में बड़ा हादसा, कोडरमा में नाव पलटने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) July 17, 2022
पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और बस के चालक के सो जाने के बाद बस से टकरा गया.