UP Shocker: कहावत है कि प्यार अंधा होता है और प्यार में अंधा व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. ऐसे ही कुछ एक मामला यूपी के कुशीनगर से सामने आया है. यहां एक युवक को अपने मामी से प्यार परवान चढ़ गया. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और शादी करना चाहते थे. लेकिन इस बात की भनक उसके मामा को लगाने के बाद विरोध करने लगे. शादी को लेकर मामा के विरोध करने पर भांजे ने अपनी मामी के साथ एक साजिश रची. साजिश के तहत भांजे ने अपने एक दोस्त की मदद से घर से कही दूर मामा को गोली मारकर वहां से फरार हो गए.
कुशीनगर पुलिस के अनुसार वारदात इसी महीने 13 नवंबर की है. कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव निवासी विद्यासागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू की. जांच में पुलिस को शक के सूई मृतक की पत्नी पर गया. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या को लेकर सारी बाते बताई. यह भी पढ़े: Shocking: पंजाब के पटियाला में मामा ने की भांजी की निर्मम हत्या, बहन से थी चिढ़, हुआ गिरफ्तार
मृतक के पत्नी के बताने के अनुसार उसका उसकेभांजे रवि के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन उस शादी के बीच में उसका पति रुकावट पैदा कर रहा था. उसके बाद वह रवि से बात करके अपने पति के हत्या की साजिश बनाई. साजिश तहत उसका भांजा रवि अपने दोस्तों के साथ उसके पति को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शख्स की हत्या के आरोप में महिला का भांजा,उसकी मामी के साथ ही रवि के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है