Uttar Pradesh Shocker: यूपी के उन्नाव जिले के बरौनी नामक गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां सड़क किनारे बकरी (Goat) बांधने को लेकर चाचा और रिश्ते में लगने वाले चचेरे भतीजे के बीच विवाद बढ़ने के बाद उसने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर चाचा की पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में उनके परिवार वालों ने उन्हें जनसेवा केंद्र में इलाज के लिए लेकर गये. लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. चाचा की मौत के बाद पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित, उसकी मां और बहन पर गैरइरादतन हत्या का हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के बरौनी में रहने वाले 45 वर्षीय रामभजन (Ram Bhajan) गांव से दो सौ मीटर दूर सड़क के किनारे पान-मसाले की गुमटी है. वहीं, पर वे अपनी बकरियों को बांधते थे. अक्सर बकरियां सड़क पर आ जाती थीं, जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर से गुमटी को देखने पहुंचे. इसी दौरान रिश्ते में भतीजा लगने वाला गांव का रजनीश नशे में वहां पहुंचा और सड़क पर बकरियां खड़ी देख रामभजन से गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर रजनीश ने लाठी से उसे पीटना शुरू कर दिया. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: आगरा में बकरी को लेकर हुए विवाद में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या
भतीजे रजनीश के साथ उसकी मां रामरती और बहन रेनू ने भी उसका साथ दिया. रामभजन का शोर सुन उसकी पत्नी केतकी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की. मारपीट में सिर में गंभीर चोट लगने के रामभजन को पास के जनसेवा केंद्र भवानीगंज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई. सीओ पंकज सिंह के अनुसार आरोपित रजनीश उसकी मां रामरती और बहन रेनू के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.