UP Horror: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहलाने वाली एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक नाबालिग बच्ची को गैंगरेप के बाद दरिंदों ने नग्न अवस्था में बीच सड़क पर दौड़ाया और उसी अवस्था में गहर जाने के लिए छोड़ दिया. नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सात सितंबर को थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत एक लड़की के साथ दुष्कर्म की मिली सूचना पर थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर, एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.
यूपी मुरादाबाद में एक नाबालिग के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया,अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुरादाबाद में हैवानों ने रेप कर युवती को सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ाया !! pic.twitter.com/B1gndx6Gs3
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 21, 2022
एक आरोपी गिरफ्तार:
दिनांक 07.09.2022 को थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत एक लड़की के साथ दुष्कर्म की मिली सूचना पर थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर, एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है,अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण @moradabadpolice की बाईट। pic.twitter.com/lVeFKY4Nns
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) September 20, 2022













QuickLY