शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 22 अगस्त : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति को सांप के साथ वीडियो शूट कराना काफी महंगा साबित हुआ. वीडियो शूट के दौरान सांप ने व्यक्ति को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान देवेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, जो मरुआझाला गांव का पूर्व ग्राम प्रधान भी था.
मिश्रा ने पिछले दिनों गांव में 200 से ज्यादा सांपों को पकड़ा था. इस दौरान वह अपना वीडियो भी शूट करवाते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पड़ोसी रवींद्र कुमार के घर से एक सांप को पकड़ा था और जब वह उस सांप को पकड़कर अपना वीडियो बनवा रहे थे, उसी दौरान उनकी पकड़ से छूटकर सांप ने उन्हें काट लिया. यह भी पढ़ें : Jharkhand: पलामू और हजारीबाग में खदान में जमा पानी में नहाने गये 6 बच्चों की डूबने से मौत
यूपी के शाहजहांपुर में पूर्व प्रधान को सांप पकड़ना और फिर उसके साथ खेलना भारी पड़ गया। सांप से पहले पूर्व प्रधान खेलते रहे। पकड़ ढीली पड़ी तो सांप ने डंस लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।#shajahanpur #videoviral #snakevideo pic.twitter.com/rUGJX9PPXt
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 21, 2022
सांप को काटने से देवेंद्र मिश्रा ने विभिन्न जड़ी-बूटियों से खुद का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन शरीर में जहर अधिक फैल जाने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. इस बीच मिश्रा द्वारा एक बर्तन के नीचे रखे गए सांप को भी कुछ घंटों बाद मृत पाया गया.