उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने देने के बदले 71 भेड़ें ली. एक रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी और भेड़ों की अदला बदली ग्राम पंचायत की निगरानी के तहत हुआ. पत्नी के प्रेमी का सच पता चलने के कुछ दिनों बाद, पति, पत्नी और उसके प्रेमी ने समाधान के लिए ग्राम पंचायत से संपर्क किया. जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने प्रेमिका सीमा पाल (25) के साथ रहने के लिए उमेश पाल (27) को भेड़ के झुंड का आधा हिस्सा महिला के पति को देने के लिए कहा. उमेश इस डील के लिए सहमत हो गया और राजेश पाल को 71 भेड़ें देकर महिला को अपने साथ लेकर चला गया. हालाँकि, तीनों ही इस एक्सचेंज से खुश थे, लेकिन उमेश के पिता इस डील से खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें अपने बेटे के प्यार के चक्कर में अपनी कीमती भेड़ों को खोना पड़ा. पिता ने अपनी भेड़ों के झुंड को वापस पाने के लिए पुलिस से संपर्क किया और महिला के पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. खोराबार पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और भेड़ों को वापस दिलाने की कोशिश में लगी हुई है. जबकि महिला के पति ने ये बात पुलिस को बताई कि उसने भेड़ों को चुराया नहीं है बल्कि उनके बेटे उमेश ने अपनी मर्जी से एक डील के बदले भेड़ें दी हैं, जबकि उमेश के पिता का कहना है कि, वो कुछ नहीं जानता उसे सिर्फ उसकी भेड़ें वापस चाहिए.
देखें ट्वीट:
SSP Sunil Gupta, Gorakhpur: The married woman took with her some valuables that she had brought as dowry&started living with her lover. They refused to return the things when asked by woman's husband. So Panchayat decided that instead 71 sheep will be given to Pal. (17.08) pic.twitter.com/uAgz6HStXj
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2019
यह भी पढ़ें: जब लोन के बदले किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर ने की सेक्स की डिमांड
महिला ने बताया कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थी और कई सालों के बाद भी बच्चे नही हो पाए और उसने अपनी सहमती से अपने पति के पास वापस जाने से इनकार कर दिया है. इस डील के बाद महिला ने चारपानी में अपने प्रेमी के घर रहना शुरू कर दिया. पूरा मामला जानने के बाद पुलिस का कहना है कि, 'आखिर में उमेश के पिता हार जाएंगे क्योंकि पूरी डील उमेश की मर्जी से हुई है, जिसके बाद महिला के पति यानी राजेश पाल पर चोरी का आरोप नहीं लगाया जा सकता.