उत्तर प्रदेश: बिना मास्क लगाए हॉटस्पॉट जोन में निकले IG कानपुर, कट गया चालान
उत्तर प्रदेश पुलिस, (Photo Credit : फाइल फोटो )

पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने खुद ही सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर अपने ऊपर जुर्माना लगाया. अग्रवाल ने बर्रा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रणजीत सिंह से कहा कि वह बिना मास्क पहने बाहर निकले हैं, ऐसे में उन पर जुर्माना लगाया जाए. इसके बाद एसएचओ ने 100 रुपये का चालान काटा और उसकी एक कॉपी आईजी को सौंपी. अग्रवाल ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वह निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बर्रा गए थे और बिना मास्क के अपने वाहन से बाहर निकल गए थे. उन्होंने कहा, "मैं सर्कल अधिकारियों सहित अधीनस्थों के साथ चर्चा कर रहा था और बाद में महसूस किया कि मैंने मास्क नहीं पहना है.

मोहित अग्रवाल ने कहा कि मैंने तुरंत अपने आधिकारिक वाहन से अपना मास्क निकाला और इसे पहना, लेकिन मुझे लगा कि खुद पर जुर्माना लगाना पुलिस और जनता के लिए एक उदाहरण बनेगा. राज्य सरकार ने कहा हुआ है कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क न पहनने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 382 नये मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 10,103 हो गयी जबकि इस संक्रमण से अब तक 268 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के 382 नये मामले बीते 24 घंटे में आये, जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 10, 103 हो गयी. ( एजेंसी इनपुट)