उत्तर प्रदेश (UP) के फर्रूखाबाद ( Farrukhabad) जिले में एक शातिर अपराधी सुभाष बाथम द्वारा बंधक बनाए गए 23 बच्चों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित छुड़ा लिया. पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गया सुभाष एक शातिर अपराधी था और उसके ऊपर हत्या समेत कई गुन्हा दर्ज हैं. सुभाष को करीब 2 महीने पहले ही जमानत मिली थी. UP के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू टीम ने I.G. के नेतृत्व में घर के बेसमेंट में प्रवेश किया गया. जिसके बाद UP ATS के जवान भी घर के पीछे से घुसे. पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुभाष बाथम नाम के अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया. सभी (23) बच्चे सुरक्षित हैं. यूपी एटीएस की पुलिस ने बड़े ही सावधानी के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
बता दें कि इस घटना में एक महिला की घायल होने के बाद अस्पाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में प्रमुख शासन सचिव , प्रधान सचिव, डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद थे. सीएम ने डीएम और एसपी से भी मामले पर बात की. दरअसल इस व्यक्ति ने जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों व अन्य लोगों को अपने घर पर बुलाया और थोड़ी देर बाद सभी को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया.
UP Additional Chief Secretary&Principal Secretary Home Awanish K Awasthi: Chief Minister has announced an award of Rs 10 lakhs for UP police&its team that successfully carried out the operation. All personnel who took part in operation will be given certificate of appreciation. https://t.co/QMcp8pD9k0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2020
गौरतलब हो कि फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में गुरुवार शाम को सुभाष ने जन्मदिन मनाने के बहाने करीब बीस बच्चों को अपने घर में बुलाकर बंधक बना लिया था. इस घटन के बाद घरवाले इस बात को लेकर चिंतित थे कि बच्चों को दिन के करीब 3.30 बजे बंधक बनाया गया और कैसे उसके चंगुल से छुड़ाया जाएगा. एक महिला ने जब सुभाष से अपने बच्चे को बाहर निकालने की फरियाद की तो सुभाष ने बच्चा देने से साफ मना कर दिया और गोलियां बरसाने लगा.