लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में कानून व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विषेश ध्यान दे रहें हैं. इसी कड़ी मे वे देश में 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में तंबाकू, गुटका और पान मसाला खाने पर प्रतिबंध लगाने जा रहें हैं. खास इसी दिन राज्य में प्लास्टिक, पालीथिन और थर्मोकोल की वस्तुओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. बाक करें तंबाकू और गुटखा की तो वैसे तो सचिवालय के भवनों में यह प्रतिबंध पहले से ही लागू है. लेकिन बाकी अन्य जगहों पर अब तक प्रतिबंधन नहीं था.
इस खास दिन को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरह से खास आयोजन किया जा रहा है. जिस आयोजन में शामिल होने के लिए यूपी सरकार की तरफ से नेताओं के साथ-साथ विशेष लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को खादी की उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे की थैला, रुमाल, गमछा लोगों को भेंट दिया जाने वाला है. इन चीजों को भेंट दिए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि इससे स्वदेशी को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वच्छता भी बढ़ेगी. इस दिन राज्य के प्रत्येक जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा वहीं, उन मलिन बस्तियों में जहां साफ-सफाई नहीं है वहां पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. ये भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर दिया बड़ा निर्देश…
खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 वर्षीय कार्यक्रमों के तहत उनके 4 प्रमुख अभियानों स्वच्छता, छूआछूत व अस्पृश्यता उन्मूलन, खादी का प्रयोग और ग्रामीण स्वावलंबन तथा सत्य व अहिंसा को लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. ये भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर दिया बड़ा निर्देश…
बता दें कि राज्य में 2 अक्टूबर से लगने वाले तंबाकू, गुटका, पान और पान मसाला के बैन के बाद यदि सरकारी कर्मचारी और बाहरी आदमी इन चीजों का सेवन करते हुए पकड़ा गया तो सुरक्षा कर्मियों को सरकार की तरफ से जुर्माना वसूलने का उन्हें पूरा अधिकार दिया गया है