UP Gas Cylinder Blast: यूपी के बहराइच में गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

बहराइच, 24 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के झाला गांव में एलपीजी सिलेंडर फटने (LPG Cylinder Burst) से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसकी तीन बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना सोमवार को उस समय हुई, जब किशोरी गैस चूल्हे पर दूध उबाल रही थी और गैस सिलेंडर फट गया.

शब्बीर की 17 वर्षीय बेटी निशा बानो की विस्फोट के कारण मौत हो गई, जबकि उसकी तीन अन्य बहनें घायल हो गईं. तीन अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है. यह भी पढ़ें : उप्र : सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने खुदकुशी की

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.