Noida Fire Mock drill: नोएडा में फायर विभाग का मॉकड्रिल, 43 भवनों को किया गया चेक, 8 में कमियां
लखनऊ में होटल में हुई आग की घटना से उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी फायर विभाग अलर्ट पर है. फायर विभाग ने नोएडा में फॉर्च्यून होटल में जाकर मॉक ड्रिल की और चेक किया की फायर संबंधी सभी उपकरण चल रहे हैं या नहीं
Noida Fire Mock drill: लखनऊ में होटल में हुई आग की घटना से उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी फायर विभाग अलर्ट पर है. फायर विभाग ने नोएडा में फॉर्च्यून होटल में जाकर मॉक ड्रिल की और चेक किया की फायर संबंधी सभी उपकरण चल रहे हैं या नहीं. लखनऊ के होटल में हुई आग की घटना नें लोगों को दहला दिया है. इसलिए अब सभी जिले का फायर विभाग बड़े-बड़े होटल और अन्य स्थानों पर यह सुनिश्चित कर रहा है कि वहां पर लगे फायर उपकरण सही काम कर रहे हैं या नहीं.
इसी कड़ी में आज नोएडा के फायर विभाग ने भी पुलिस बल के साथ फार्च्यून होटल में मॉक ड्रिल कर चेक किया कि यहां पर उपकरण चल रहे हैं नहीं. बकायदा एक मशाल में आग लगाकर फायर उपकरण के पास उसे लगाया गया और यह देखा गया कि क्या उस से पानी निकलना शुरू होता है या नहीं. इसके साथ ही साथ होटल के अंदर मौजूद फायर उपकरण को चला कर चेक किया गया. यह भी पढ़े: UP: लखनऊ के हजरतगंज में होटल लेवाना में लगी आग, लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी (Video)
फायर विभाग की सात टीमें बनाई गई थीं. जिन्होंने तिरालीस भवनों (होटल-12, अस्पताल-15, स्कूल-16) को चेक किया गया. इनमें से आठ में कमियां पाई गई हैं. लिहाजा तीन दिन के भीतर कमियों को दुरुस्त करने को कहा गया है.