देहरादून, 8 मार्च : उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को चुनाव हुए थे. नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. न्यूज 24 और टुडे के चाणक्य ने विश्लेषण जारी किया. इनके विश्लेषण के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा फिर से सत्ता में आ सकती है. विश्लेषण के मुताबिक 52 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि राज्य में सत्ता में बदलाव नहीं होना चाहिए. जबकि 41 फीसदी बदलाव के पक्षधर हैं. वहीं देशबन्धु के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बना रही है. कांग्रेस को 40 से 46 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल में भी अनुमान जताया जा रहा है कि प्रदेश के लोगों को हाथ का साथ रास आया है. वहीं टाइम्स नाऊ वीटो के अनुमान के मुताबिक भाजपा 37 सीटों के साथ प्रदेश की सत्ता में दोबारा काबिज होगी.इंडिया टीवी/ग्राउंड जीरो रिसर्च का अनुमान कहता है कि कांग्रेस को 37 से 41 सीटें मिल सकती हैं. जबकि भाजपा 25 से 29 सीटों में सिमट कर रह जाएगी.
रिपब्लिक-टीवी का अनुमान है कि भाजपा को 29 से 34 सीटें मिलेंगी. जबकि कांग्रेस को 33 से 38 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी/सीएनएक्स का अनुमान है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बना सकती है. भाजपा को यहां 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को सीटें 24 से 32 ही मिलेंगी. न्यूज 24-चाणक्य का अनुमान कहता है कि भाजपा 43 सीटों के साथ दोबारा कुर्सी पर काबिज होगी. जबिक कांग्रेस को 24 सीटें ही मिलेंगी. जी न्यूज का एग्जिट पोल कहता है कि भाजपा को 26 से 30 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलेंगी. टीवी-9 भारतवर्ष के मुताबिक भाजपा को 31 से 33 सीटें और कांग्रेस को 33 से 35 सीटें मिलेंगी. ठीक यही अनुमान न्यूज एक्स एग्जिट पोल का भी है. यह भी पढ़ें : UP Exit Poll Result 2022: यूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देगी- केशव प्रसाद मौर्य
चुनाव का परिणाम कुछ हद तक जातिगत समीकरणों पर निर्भर करता है. इसलिए चाणक्य ने ब्राह्मण समाज के बीच जाकर पता लगाया कि उन्होंने इस बार किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया. यह बात सामने आई कि 53 फीसदी ब्राह्मणों ने भाजपा को वोट दिया और 24 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. अनुसूचित जातियों में भाजपा को 42 फीसदी और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिले, जबकि मुस्लिम मतदाताओं में 6 फीसदी ने भाजपा को और 71 फीसदी ने कांग्रेस को वोट दिया. राजपूतों में भाजपा को 50 फीसदी और कांग्रेस को 28 फीसदी वोट राज्य में मिले.