UP चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी हुई मजबूत, BSP के 6 और BJP का 1 विधायक पार्टी में शामिल
अखिलेश यादव (Photo: Twitter)

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका लगा है. मायावती (Mayawati) की पार्टी को यह झटका अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी ने दिया है. दरअसल, BSP के 6 निलंबित विधायक आज एसपी में शामिल हो गए. इसके अलावा, बीजेपी का एक विधायक ने भी अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता का गुस्सा इतना है, जनता का दुख इतना है कि आने वाले समय में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बिजली बिल के जरिए होने वाली ‘लूट’ खत्म करेंगे: प्रियंका गांधी वाड्रा.

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले BSP के छह बागी हैं- हरगोविंद भार्गव, हाजी मुजतबा सिद्दीकी, असलम अली, सुषमा पटेल, असलम राईनी और हाकिम लाल बिंद. ये सभी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसके अलावा बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सपा में आना चाहते हैं. आने वाले समय में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. अखिलेश ने कहा, BJP ने घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने महंगाई के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया.

इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी का नारा बदल देंगे. मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल कर मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे.