UP Elections 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- यूपी का माहौल को देखकर कह सकते हैं, भाजपा का हो रहा सफाया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

सहारनपुर: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यहां सोमवार को कहा कि माहौल को देखकर कह सकते हैं कि भाजपा (BJP) का सफाया हो रहा. अखिलेश ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बदलाव की हवा चल रही है. युवा, व्यापारी सभी बदलाव चाहते हैं. माहौल को देखकर कह सकते हैं कि भाजपा का सफाया हो रहा है. UP Elections 2022: यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ी, सीएम योगी ने कहा- अब बुलडोजर में एक मशीन भी फिट है; जो माफियाओं को खोज लेती है

उन्होंने कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता होता है, वह उतना ही बड़ा झूठ बोलता है. सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में हैं. भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है, जबकि सपा विकास करती है. सपा सरकार ने सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू कराया, लेकिन योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ को गोरखपुर भेज दिया. सहारनपुर की जनता के साथ भेदभाव किया गया. लोगों को यहां समुचित उपचार नहीं मिलता है.

अखिलेश ने कहा, "अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए यहां आया हूं. ऐतिहासिक वोट मिलेंगे. सपा ने अपने घोषणापत्र कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. किसानों को फ्री बिजली मिलेगी. पुरानी पेंशन लागू करेंगे. गन्ना भुगतान के लिए एक फंड बनाएंगे. किसानों को धरना नहीं देना होगा. 15 दिन में भुगतान कराएंगे. एमएसपी तय करेंगे. मंडी को बढ़ावा देंगे."

सपा प्रमुख ने कहा कि सहारनपुर में लकड़ी का जितना काम होता है, उतना और कहीं नहीं होता. यहां वुडकार्विग एक्सपोर्ट के लिए संस्था बनेगी. प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. लकड़ी की एग्जीबिशन लगेगी. लकड़ी कारोबारियों को मशीनें दी जाएंगी. एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे.

अखिलेश ने मां शाकम्भरी देवी को प्रणाम किया. देवबंद का नाम लिया और कहा कि यहां मिली-जुली संस्कृति है. मेडिकल कॉलेज को उच्चीकृत किया जाएगा. पीजीआई को उसका स्तर दिलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झांसा दे रही. भाजपा का नाम भारतीय झांसा पार्टी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा बताए, उसके राज में मीट का एक्सपोर्ट बढ़ा या नहीं. 700 किसान शहीद हुए या नहीं. इन्होंने एटीएस सेंटर का बजट नहीं पास किया. ये 100 नंबर गाड़ियों के टायर नहीं बदल पा रहे, एटीएस सेंटर क्या बनाएंगे। साढ़े चार साल में क्यों नहीं बनाया.