Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में यूपी की अदालत में आज 15 आरोपियों के जमानत को लेकर सुनवाई होने वाली हैं. इससे पहले भी इन आरोपियों के जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल सकी.
वहीं संभल हिंसा मामले में अभी भी बड़ी संख्या में लोग फार चल रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने संदिग्ध रूप से हिंसा में शामिल 74 लोगों के 14 फरवरी को पूरे शहर में पोस्टर गवाए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद की गई तस्वीरों से बने पोस्टरों को आरोपियों की पहचान करने में मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है. ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. यह भी पढ़े: Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी सलीम गिरफ्तार; सीओ अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली (Watch Video)
हिंसा में चार लोगों की गई है जान
संभल शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इसमें चार नागरिकों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे.
उपद्रवियों की पहचान करने वालों को पुलिस देगी इनाम
अधिकारियों ने बताया कि इन 74 उपद्रवियों की पहचान करने के लिए विश्वसनीय सुबूत देने वाले मुखबिरों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. अधिकारियों ने कह कि पोस्टर न केवल संभल के शहरी इलाकों में बल्कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए गए हैं ताकि लोगों तक अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाया जा सके.













QuickLY