CM Yogi Wishes Holika Dahan: यूपी के सीएम योगी ने होलिका दहन पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'आत्मसात करने का लें संकल्प'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने इस पर्व को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया और सभी से सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लेने की अपील की.

(Photo Credits ANI)

CM Yogi Wishes Holika Dahan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने इस पर्व को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया और सभी से सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लेने की अपील की.

सीएम योगी ने कहा, "आइए, आज के इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर सामाजिक बुराइयों का दहन करें और एकजुट होकर समाज में सौहार्द और समरसता का वातावरण बनाएं.  होली का यह पर्व न केवल रचनात्मकता और शांति का प्रतीक है, बल्कि यह हम सभी को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करता है. यह भी पढ़े: Holika Dahan 2025 Messages: हैप्पी होलिका दहन! इन शानदार हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें सबको बधाई

देश में आज होलिका जलाई जायेगी

आज देश में आज होलिका जलाई जायेगी. यह पर्व असत्य, अत्याचार, और बुराई के खिलाफ अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होलिका दहन का महत्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि समाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यधिक है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है और हमें जीवन में अच्छे आचरण और सद्गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\