आगरा: अस्पताल में तूफान पीड़ितों से मिले CM योगी, बेड की चादर गंदी होने पर लगाई फटकार
योगी कर्नाटक का दौरा बीच में ही छोड़कर कल देर शाम आगरा पहुंचे (Photo Credit-ANI Twitter)

यूपी: आगरा में 2 मई को आए भयंकर तूफान से पीड़ितों का हाल जानने के लिए सीएम योगी शुक्रवार की देर रात ही आगरा पहुंच गए थे. शनिवार की सुबह करीब 8.15 बजे वो एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। इसके जिला अस्पताल जाकर भी मरीजों से बातचीत की.

इससे पहले कल रात आगरा में यात्रा के बाद यूपी के CM योगी ने आज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज गए. वही आज आगरा में तूफान प्रभावित गांवों का निरीक्षण और बैठकों के बाद सीएम योगी कानपुर रवाना होंगे.

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 21 मरीजों से सभी से बारी-बारी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालचाल पूछा. इसके साथ ही उनके उपचार के बारे में जानकारी ली. मेडिकल कॉलेज में चद्दर गंदी मिलने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर फटकार लगाई.

ज्ञात हो कि देश के कई हिस्सों सहित उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आंधी-तूफान से हुई जानमाल की भारी क्षति के बाद योगी कर्नाटक का दौरा बीच में ही छोड़कर कल देर शाम आगरा पहुंचे.