UP: योगी सरकार के नए मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जितिन प्रसाद को टेक्निकल एजुकेशन, अन्य 6 मंत्रियो को मिला यह विभाग
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Photo Credits Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार में शामिल होने वाले सभी सातों मंत्रियों का सोमवार को उनके विभाग का बंटवारा किया. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) को योगी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, राज्य मंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है. इसी प्रकार राज्य मंत्री पल्टू राम को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट के माध्यम से सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में रविवार को शामिल हुए सभी नए सदस्यों को विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्‍जवल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं. यह भी पढ़े: UP Cabinet Expansion: यूपी चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार, जितिन प्रसाद समेत 7 नए मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

योगी कैबिनेट का विस्तार यूपी विधानसभा चुनाव से करीब छह माह पहले रविवार किया गया. मंत्रिमंडल विस्तार में सात नए चेहरे शामिल किए गए. इनमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जबकि बाकी छह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले योगी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे. यूपी विधानसभा में सदस्‍यों की संख्‍या 403 है, ऐसे में नियमानुसार 60 मंत्री बनाये जा सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व सिर्फ 53 मंत्री थे और सात पद खाली थे जिन्हें रविवार को भरा गया.

जितिन प्रसाद यूपीए सरकार में राज्य मंत्री रखे चुके हैं:

यूपीए सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कहा जा रहा था कि यूपी चुनाव से पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जितिन को मंत्री बनाया जाएगा. क्योंकि उनके मंत्री बनने से बीजेपी का ब्राह्मण वोट बैंक का फायदा हो सकता है. क्योंकि जितिन प्रसाद ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं और उनकी इस बिरादरी में अच्छी खासी पकड़ है.