Karan Bhushan Convoy Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे करण के काफिले की गाड़ी ने दो बच्चों को रौंद दिया है. जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद लोग भड़क गए हैं और सड़क को जाम कर दिए हैं. जिस जगह यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है काफिले में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कारण काफिले में मौजूद थे. लेकिन वे घटना स्थल पर रुके नहीं और वहां से भाग गए.
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बीजेपी नेता करण सिंह के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने दोनों बच्चों को टक्कर मारी. टक्कर के बाद गंभीर रूप से जख्मी होने से दोनों बच्चो की मौत हो गई. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ है वह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी. गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है. यह भी पढ़े: VIDEO: ‘आरोप साबित हुआ तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा’, यौन उत्पीड़न मामले पर बोले बृजभूषण सिंह
देखें वीडियो:
Watch: Two children died in a collision with the convoy of the BJP candidate from the Kaiserganj Lok Sabha constituency in Gonda. pic.twitter.com/EuEGOu1kdk
— IANS (@ians_india) May 29, 2024
देखें वीडियो:
यह हादसा कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है. बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी की रफ़्तार तेज होने की वजह से टक्कर भीषण होने की वजह से दोनों बच्चों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ.
कैसरगंज से करण सिंह है बीजेपी प्रत्याशी:
बता दें कि करण भूषण सिंह बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह के बेटे हैं, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह को टिकट ना देकर उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसको देखते हुए बीजेपी ने इस बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारने से परहेज किया है.