यूपी: तहसीलदार को दफ्तर में पीटने का मामला, BJP विधायक का दबंग पति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: कहावत है कि "सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का" कुछ इस तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच से आया हुआ है. जहां पर बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति दिलीप वर्मा ने किसी बात को लेकर तहसीलदार से मारपीट कर लिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में मारपीट और अन्य दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में कारवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी से विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति दिलीप को गिरफ्तार किया है.

दरअसल बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति दिलीप वर्मा शुक्रवार को बहराइच जिले की नानपारा तहसील में किसी काम को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ गए हुए थे. वहां पहुंचने के बाद उनका दलित तहसीलदार के साथ किसी बात को लेकर तू-तू मै-मै हुई. जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार के चैम्बर में ही तहसीलदार से मारपीट कर किया था. इस घटना के  बाद पुलिस ने दिलीप वर्मा और उनके 20-25 समर्थकों के विरुद्ध एससी/एसटी कानून सहित अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था. क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है उन्होंने तहसीलदार के साथ मारपीट करने के साथ-साथ जाति के आधार पर भी टिप्पणी किया था . यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक ने खनिज अधिकारी को बंधक बनाकर मारपीट की, FIR दर्ज

गौरतलब हो कि दिलीप वर्मा बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पति हैं और पूर्व में समाजवादी पार्टी से महसी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.