
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के इज्जतनगर (Izatnagar) थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें एक नाबालिग छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ की गई. घटना के वक्त किशोरी अपने कोचिंग सेंटर (O-2 कोचिंग सेंटर, गांधीपुरम) जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक मुसब्बिर (22) ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और गलत तरीके से छुआ. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. छेड़छाड़ की यह घटना कैमरे में कैद होते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की रास्ते में चल रही है, तभी आरोपी बाइक से आता है और बैड टच कर फरार हो जाता है. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान मुसब्बिर पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी मठ कमल नयनपुर, थाना इज्जतनगर के रूप में की. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर धारा 78/352/351(3) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
CCTV में कैद हुई घटना
UP के बरेली के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम बैड टच करने वाले मनचले मुशब्बिर (22) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टांग में गोली मारकर पकड़ लिया है। बाइक पर सवार युवक ने पैदल जा रही लड़की के शरीर को बहुत ही गलत तरीके से छुआ था। इस घटना की सीसी कैमरे की वीडियो वायरल होने… pic.twitter.com/K5qdEiNKiy
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 23, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
बरेली पुलिस ने कहा, "थाना इज्जतनगर द्वारा नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 हीरो स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की.
थाना इज्जतनगर,बरेली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के उपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में सी0ओ0 नगर तृतीय श्री पंकज श्रीवास्तव #bareillypolice की बाइट।#UPPolice https://t.co/y4N7pptyVs pic.twitter.com/eLFsrsThLK
— Bareilly Police (@bareillypolice) June 22, 2025
कैसे हुई गिरफ्तारी?
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कश्मीरी कोठी के पीछे एक बाग में छिपा हुआ है. जैसे ही पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, मुसब्बिर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें उसकी टांग में गोली लगी. घायल होने पर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है.
इज्जतनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. लोगों ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को तुरंत सबक मिलना चाहिए ताकि कोई और महिला इसका शिकार न बने. बरेली पुलिस ने भी जनता को भरोसा दिलाया है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास करती रहेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.