Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में अच्छी सड़कें और स्वास्थ्य सेवा को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं. लेकिन यूपी सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई है. यूपी के आगरा में शहर से कुछ दूर एक गांव में रहने वाली एक महिला मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना था. परिजन महिला को अस्पताल लेकर जाने को लेकर एंबुलेंस तो बुला लिया. लेकिन घर तक सड़कें बारिश की वजह कीच कीच हो गई थी. जिनके बीच से एंबुलेंस को घर तक जाना मुश्किल था. ऐसे में परिजनों ने महिला को एक चारपाई पर लिटाकर गांव से कुछ दूर खड़े एंबुलेंस तक लेकर गए. जिसके बाद महिला को अस्पताल इलाज के लिए लेकर जाना पड़ा.
महिला के घर परिजन और गांव के कुछ लोग एक चारपाई पर लिटाकर कीचड के बीच लेकर जा रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि परिजन गिरते पड़ते गांव से कुछ दूसरे खड़े एंबुलेंस तक महिला को चारपाई पर लेकर जा रहे हैं. ताकि महिला को एंबुलेंस तक जा सकता है. यह भी पढ़े: og Found Sleeping in Hospital Bed: बुलंदशहर का जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा, मरीजों के बीच बेड पर आराम फरमाता दिखा, देखें VIDEO
महिला मरीज को चारपाई पर उठाकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा:
आगरा में बदहाल रास्ते का ये वीडियो देखिए। महिला मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जा रहे हैं। एंबुलेंस दूर खड़ी है। गांव के अंदर तक नहीं आ सकती। रास्ता कीचड़ से भरा पड़ा है।@madanjournalist pic.twitter.com/sbNJxuv5yB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 24, 2024
ग्रामीणों की माने तो सड़क के खस्ता हाल को लेकर कई बार गांव वाले ऊपर शिकायत कर चुके हैं. लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में उन्हें सुबह शाम उसी कीचड के बीच से आने जाने पर मजबूर होना पड़ता है.