Dog Found Sleeping in Hospital Bed: बुलंदशहर का जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा,  मरीजों के बीच बेड पर आराम फरमाता दिखा, देखें VIDEO
(Photo Credits Twitter)

  Dog Found Sleeping in Hospital Bed:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का जिला अस्पताल का लापवाही का एक  बड़ा मामला सामने आया है. यहां मरीज अपने परिजन का जरूर इलाज करवाने आते हैं. लेकिन उन्हें अपने परिजन का इलाज कुत्तों के बीच ही करवाना पड़ता है. क्योंकि पूरे अस्पताल में कुत्ते ही घुमते नजर आते हैं. अपस्ताल परिसर में ही नहीं बल्कि अपस्ताल के वार्ड और बेड पर भी सोते नजर आते हैं अपस्ताल का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

लापरवाही वाली बात है कि आवारा कुत्तों का झुंड अस्पताल के बेड या फिर बेड के नीचे आराम फरमा रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे मरीजों को कुत्तों से कोई बीमार हो सकती है. लेकिन अस्पताल को मरीजों को की कोई चिंता ही नहीं हैं. आवारा इन कुत्तों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बेड के ऊपर और नीचे आराम फरमा रहे हैं. उन्हें के बीच मरीज भी बीएड पर लेते या फिर बैठे हैं. क्योंकि उनकी मजबूरी हैं. यह भी पढ़े: UP: जानवरों का आशियाना बना बांदा का जिला अस्पताल, कुत्ता और गाय घूमते आए नजर, Video वायरल होने के बाद जांच के आदेश

जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा:

ओल्ड वीडियो होने का दावा:

वायरल वीडियो बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल का का बताया जा हैं. जिस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले का वीडियो है. जो वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो पुराना है या फिर नया इसके बारे में अस्पताल की तरफ से कोई अभी तक प्रतिक्रया नहीं आई है.