लखनऊ, 3 फरवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर (शहरी) से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर में नामांकन पत्र दाखिल करते समय मुख्यमंत्री के साथ जाने वाले हैं. योगी आदित्यनाथ के नामांकन के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की रैली राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में राजनीति गर्मी को बढ़ाएगी.
सूत्रों ने कहा कि गोरखपुर और आसपास के जिलों में पार्टी की संगठनात्मक इकाइयों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को मेगा अफेयर में बदलने के लिए कहा गया है. गुरुवार दोपहर गोरखपुर पहुंचकर योगी जिला स्तरीय पदाधिकारियों व बूथ स्तर के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वह शनिवार तक गोरखपुर में रहेंगे और विभिन्न पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जो चुनाव प्रचार का हिस्सा हैं. भाजपा की योजना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी संगठनात्मक ताकत को दिखाने की है. यह भी पढ़ें : BMC Budget 2022-23: BMC ने कोरोना काल से लिया सबक, हेल्थ बजट को 6933 करोड़ किया
मौर्य ने 2012 में भाजपा के लिए पहली बार सिराथू सीट जीती थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में मौर्य के फूलपुर से निर्वाचित होने के बाद, समाजवादी पार्टी के वाचस्पति ने उपचुनाव में सिराथू सीट जीती थी. 2017 में, हालांकि, भाजपा की शीतला प्रसाद ने वाचस्पति को हराया और सीट वापस जीती. इस बार मौर्य का मुकाबला सपा की पल्लवी पटेल से होगा, जो केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल की रिश्तेदार हैं.