Agniveer Scheme: आज कारगिल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा मुहैया कराएगी. उन्हें यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. अग्निवीर बहुत अच्छी योजना है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस पर राजनीति करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि पीएम मोदी के मंशानुसार, अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा.
'यूपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का लाभ'
अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।
उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे... pic.twitter.com/7T5VorcpVa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2024
'एमपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का लाभ'
आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। #KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HSrT2Qkyvg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अग्निवीर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी. इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अग्निवीरों के लिए आरक्षण भी तय करेगी.