UP: जेल से छूटे आरोपी को जुलूस निकालना पड़ा भारी, 'काफिले में पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगने पर फिर गिरफ्तार; VIDEO

उत्तर प्रदेश में जेल से जमानत पर रिहा हुए आबिद शेख को समर्थकों के साथ जुलूस निकालना भारी पड़ गया. चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग में 6 जून 2025 को निकाले गए इस जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

(Photo Credits Zee News)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की चौकाघाट जिला जेल से रिहा जमानत पर रिहा हुए आबिद शेख को समर्थकों के साथ जुलूस निकालना भारी पड़ गया. चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग में 6 जून 2025 को निकाले गए इस जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. आबिद शेख समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि लापरवाही के आरोप में तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया.

 लूट, मारपीट अन्य धाराओं में हुआ था गिरफ्तार

आबिद शेख को कुछ दिन पहले लूट, मारपीट, और एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर चौकाघाट जिला जेल भेजा गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद उसने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला, जिसमें वह कार के सनरूफ से फूलों की माला पहने नजर आया. वीडियो में समर्थक 'जेल का ताला टूट गया, भाई अपना छूट गया' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे लगाते दिखे, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया. यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: विरोध प्रदर्शन में ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद’’ का नारा लगाने का आरोप, मामला दर्ज

जेल से छूटे आरोपी को जुलूस निकालना पड़ा भारी

जुलूस बिना अनुमति के निकालने का आरोप

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि यह जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया था, जिसमें राष्ट्रविरोधी नारेबाजी हुई. चेतगंज थाने में आबिद शेख, अरमान शेख, और जावेद अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, और अन्य समर्थकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है. पुलिस ने जुलूस में शामिल दो लग्जरी कारें भी जब्त की हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मामले में पुलिस ने वाराणसी के रानीबाजार के मूल निवासी और रनिया महाल, तेलियाबाग में रहने वाले आबिद शेख के अलावा जावेद अहमद व तेलियाबाग के अरमान शेख को गिरफ्तार किया है. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया हैं.

आरोपी आबिद की जमानत हो सकती है रद्द

डीसीपी ने कहा कि जुलूस से सड़क पर जाम लगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी हुई. राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी की तहरीर पर कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस आबिद की जमानत रद्द करने की भी तैयारी कर रही है.  लापरवाही के लिए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर  किसी अन्य अधिकारी को चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\