UP: फतेहपुर की DM अपूर्वा दुबे  की अजीब फरमान, घर की गाय बीमार होने पर देखरेख के लिए लगाई 7 डॉक्टरों की टीम, प्रशासन में मचा हडकंप
फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे (Photo Credits Twitter/Pixabay)

लखनऊ: यूपी में अब तक आपने सूना होगा कि एसपी नेता आजम खान की भैंस (Cow) गायब होने के बाद यूपी पुलिस को ढूढने के लिए लगाया गया था. वहीं यूपी के फतेहपुर से खबर है कि जिले की डीएम अपूर्वा दुबे (DM Aproova Dubey) की गाय बीमार होने पर उनके आदेश के बाद डॉक्टरों की सात टीम लगाईं गई है. डीएम के इस आदेश के बाद डॉक्टरों का यह जत्था सुबह-शाम डीएम की गाय की देखभाल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. रविवार को पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से प्रशासन मेंहड़कंप मचा है.

दरअसल डीएम साहिबा की गाय बीमार और डॉक्टरों की सात टीम लगी हुई हैं. यह बात लोगों के बीच तब लगी जब उनके आदेश के बाद एक पत्र फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने जारी किया है. पत्र में आदेश दिया गया है कि देख रेख में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा उस पत्र को जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायलर पत्र में डीएम अपूर्वा दुबे की गाय की देखभाल करने का आदेश है. मुख्य पशु अधिकारी की तरफ इ यह पत्र 9 जून को पत्र जारी है. यह भी पढ़े: UP: चोरी की भैंस का असली मालिक कौन? सच्चाई जानने के लिए पुलिस अब कराएगी DNA टेस्ट

पत्र सोशल मीडिया में वायलर होने के बाद प्रशासन में हडकंप मचने के बाद मामले में डीएम अपूर्वा दुबे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. कार्यवाहक सीवीओ ने मनमाने तरीके से आदेश किया है. आदेश की जांच की गई. दूसरे दिन आदेश निरस्त किया गया है. आपको बता दें कि अपूर्वा दुबे कानपुर के डीएम विशाख जी की पत्नी हैं. डीएम विशाख की पोस्टिंग कानपुर में है तो वहीं अपूर्वा दुबेफतेहपुर की डीएम हैं.