उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 15 घायल

देश में जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग अपनी राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं. लोगों की संख्या लाखों में है. कई लोग पैदल, बाइक, कार और तो कई सड़को पर चलने वाली ट्रकों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन इस बीच कई जगहों से सड़क हादसों की खबरों ने लोगों को झकझोर के रख दिया है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह हुआ. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब दो ट्रक आपस में भीड़ गई. वहीं इस हादसे में 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ. ट्रक में सवार अधिकांश लोग, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं. लॉकडाउन के दरम्यान अब तक का सबसे भीषण हादसा इसे माना जा रहा है.

हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग अपनी राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं. लोगों की संख्या लाखों में है. कई लोग पैदल, बाइक, कार और तो कई सड़को पर चलने वाली ट्रकों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन इस बीच कई जगहों से सड़क हादसों की खबरों ने लोगों को झकझोर के रख दिया है. एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह हुआ. जहां इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब दो ट्रक आपस में भीड़ गई. वहीं इस हादसे में 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ. ट्रक में सवार अधिकांश लोग, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं. लॉकडाउन के दरम्यान अब तक का सबसे भीषण हादसा इसे माना जा रहा है.

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक में सवार सभी लोग यूपी के फरीदाबाद से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे. बता दें कि लॉकडाउन के चलते अब तक देश के विभिन्न राज्यों से 13.5 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार ट्रेन, बस और अन्य वाहनों के जरिए उत्तर प्रदेश लौटे हैं.

ANI का ट्वीट:- 

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार सुबह लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित थाना फखरपुर अंतर्गत मदनकोठी के निकट महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर बगल में पेड़ से टकरा गई थी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 32 लोग घायल हो गए थे. वहीं मध्यप्रदेश के गुना में सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. हादसा कैंट पीएस क्षेत्र में एक ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद हुआ था.

Share Now

संबंधित खबरें

Bareilly: बिना अनुमति घर में सामूहिक नमाज पढ़ने पर 12 गिरफ्तार, प्रशासन ने 'नई परंपरा' रोकने के लिए की कार्रवाई

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\