(Photo Credits Twittter)
Uttar Pradesh Fog: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका आम जन-जीवन पर भी असर पड़ता दिख रहा है. ठंड और घने कोहरे के चलते लोग काम धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं और अपने घरों में ही बैठे हैं. क्योंकि दिन में ही असमान में अंधेरा छाया हुआ है और दूर तक कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. घने कोहरा का असर आम- जनजीवन के चलते ट्रेनों पर भी पड़ा है. उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते आज तक 14 ट्रेनें प्रभावित हुई है. जिससे काफी यात्री परेशान दिखे.
Tweet:
As of today, 14 trains are affected due to fog and low visibility in the Northern Zone of the Indian Railways. pic.twitter.com/WWqy8s3Ds0
— ANI (@ANI) December 26, 2023













QuickLY