लखनऊ, 27 दिसम्बर : एक चौंकाने वाली घटना में लखनऊ (Lucknow) में 10 वर्षीय एक लड़के ने मां द्वारा मोबाइल फोन (Mobile Phone) छीनने और ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. यह घटना सोमवार देर शाम हुसैनगंज क्षेत्र के चितवापुर में हुई. परिजनों के मुताबिक, "कुछ दिनों से लड़के ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. वह घर पर रहता था और फोन पर गेम खेलता था. घरवालों ने उसको कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था."
सोमवार को गेम खेलने को लेकर लड़के की मां ने उसे डांटा और फोन छीन लिया. इसके बाद लड़के ने अपनी बहन को कमरे से बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया. यह भी पढ़ें : Bihar: जंगल राज की ओर बढ़ रहा बिहार, भ्रम में हैं महागठबंधन के नेता- नित्यानंद राय
कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उसे फंदे पर लटका पाया. डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत ने कहा, "मां ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. आगे की जांच की जा रही है."