Unnao Case: हत्या का मामला दर्ज, लड़कियों के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले
उन्नाव (Photo Credit-IANS)

उन्‍नाव/लखनऊ (उप्र), 19 फरवरी : उन्नाव (Unnao) जिले में असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. लड़कियों के शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राज्य मानवाधिकार आयोग (State human rights commission) ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक से दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने बताया कि दोनों दलित लड़कियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है. यह भी पढ़ें : Unnao Case: उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत के बाद कांग्रेस का बीजेपी से सवाल- क्या ‘बेटी बचाओ’ एक चेतावनी थी?

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने '' को बताया कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.