उन्नाव:  एटीएम में लगी आग,  6 लाख रुपए हुए स्वाहा
Photo Credit: File Photo

उन्नाव के शुक्लागंज में राजधानी मार्ग पर पंजाब एंड सिंध बैंक के एक एटीएम में सोमवार दोपहर आग लगने से लाखो रूपये जलकर खाक हो गए. आग इतना भीषण थी कि आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. इस घटना में लगभग छह लाख रुपये पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गए. वहीं एटीएम से सटे बैंक के कई कर्मचारी अंदर ही में फंस गए थे. जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकला जा सका. आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी की पलक झपकते इसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

एटीएम में आग लगने का कारण अंदर लगे ऐसी के हीट होने को बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त आग लगी उस वक्त एटीएम में छह लाख रुपये थे, जो जल कर राख हो गए. एटीएम के बगल में मौजूद पंजाब एंड नेशनल बैंक में काम कर रहे कर्मचारी भी आग लगने से डर गए और बैंक को तुरंत खाली कर दिया. एटीएम के करीब ही पेट्रोल पंप होने की वजह से और भगदड़ मच गई. हालांकि बाद में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सीज फायर के सिलेंडर लेकर आग बुझाने पहुंच गए. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग को नियंत्रण में कर लिया.

बता दें कि सोमवार को ही ग्वालियर स्टेशन में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के करीब पर एपी पीसी एक्सप्रेस के 2 ऐसी डब्बे में आगा लगी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया.