UNNAO: गंगा नदी में समा गया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल, जर्जर हालत के कारण 4 साल से था बंद; VIDEO
Photo- X/@gaurav1307kumar

UNNAO: कानपुर और उन्नाव को जोड़ने वाला ब्रिटिश काल का ऐतिहासिक यातायात पुल मंगलवार तड़के अचानक गंगा नदी में गिर गया. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल का एक हिस्सा भोर में करीब दो बजे गंगा में समा गया. पुल गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना के वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में गंगा नदी में टूटे हुए पुल के हिस्से को देखा जा सकता है.

स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह पुल 1874 में अवध एंड रूहेलखंड रेलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया था. यह पुल कानपुर और उन्नाव के बीच यातायात के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी था.

ये भी पढें: Unnao Horror: यूपी के उन्नाव में नशेड़ी मां ने क्रूरता की सारी हदें की पार, 7 दिन की नवजात बच्ची को जलते चूल्हे में झोंका, 50 फीसदी झुलसी; वीडियो देखकर रोंगेटे हो जाएंगे खड़े

गंगा नदी में समा गया 150 साल पुराना ऐतिहासिक पुल

2021 में बंद कर दिया गया था पुल

जानकारी के अनुसार, इस पुल को 2021 में दरारें आने के बाद आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की खंभों और कोठियों में गहरी दरारें आ गई थीं, जिसके चलते प्रशासन ने इसे सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया था. पुल के दोनों ओर दीवारें बनाकर इसे सील कर दिया गया था.

प्रशासन ने जारी किया अहम निर्देश

इस घटना के बाद कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टूटे हुए हिस्से का निरीक्षण किया और वहां से चले गए. पुल के आसपास कोई भी गतिविधि ना हो इसके भी निर्देश जारी कर दिए है. फिलहाल, प्रशासन या सरकार की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोग पुल के गिरने को लेकर चिंतित हैं और मांग कर रहे हैं कि इसके स्थान पर नया पुल बनाया जाए. ताकि कानपुर और उन्नाव के बीच यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू हो सके.

एजेंसी इनपुट के साथ...