Unnao Horror: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी मां ने अपनी 7 दिन की नवजात बेटी को जलते चूल्हे में झोंक दिया. इस जघन्य अपराध में बच्ची का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गई है. बच्ची के जलने के बाद पहले उसे उन्नाव के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उपचार के लिए लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज करने के बाद घाव की गंभीरता को देखते हुए, बच्ची को लखनऊ के सिविल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. फिलहाल बच्ची का यहां पर इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने भी बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी बच्ची को जलते चूल्हे में डाल दिया. जिससे वह काफी झुलस गई है.
वहीं मामले में यूपी की उन्नाव पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स ट्वीट कर कहा. परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी मियागंज गये थे. जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बच्ची को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया.वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही का जा रही है. यह भी पढ़े: रिश्ते का कत्ल: यूपी में सौतेली मां ने बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, शादी के बाद से ही कर रही थी प्रताड़ित
नशेड़ी मां ने क्रूरता की सारी हदें की पार
यूपी के उन्नाव में एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार दीं , महिला नशे की आदी थी। महिला ने नशे का सेवन कर अपनी ही नवजात बच्ची को चूल्हे की आग में झौंक दिया। बेटी की चीखने की आवाज सुनकर पिता दौड़कर आया और बच्ची को चूल्हे में से निकाला लेकिन तब तक बच्ची 50 प्रतिशत जल चुकी थी।… pic.twitter.com/94helQ0BHH
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 10, 2024
जानें पुलिस ने क्या कहा:
परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी मियागंज गये थे। जहाँ से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बच्ची को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया। वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही का जा रही है।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) November 10, 2024
घटना 7 नवंबर की:
ताजा जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इसे देखकर हर कोई स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार यह घटना 7 नवंबर 2024 की हैं.