अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown 5) को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर कई रियायतें दी हैं. देश में सोमवार से अनलॉक 1 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर गुजरात सरकार ने भी सोमवार से लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है. सोमवार से राज्य में बसें शुरू हो गई हैं. सरकारी दफ्तरों को भी पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा.
गुजरात में सोमवार से GSRTC (गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम) ने अपनी बस सेवा फिर से शुरू कर दी हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने बताया था, "सोमवार से बिना किसी रोकटोक के पूरे राज्य में परिवहन सेवाएं शुरू की जा रही हैं. राज्य परिवहन की बसों में 60 फीसदी से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. सिटी बस में यह क्षमता 50 फीसदी होगी. " यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: पाकिस्तान में फंसे गुजरात के 26 लोगों ने वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मांगी मदद.
GSRTC बस सेवा शुरू हुई-
Gujarat: GSRTC (Gujarat State Road Transport Corporation) resumes its bus services from today; Visuals from Ranip Bus Terminal in Ahmedabad. #UNLOCK1 pic.twitter.com/Vikq4wbmHt
— ANI (@ANI) June 1, 2020
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बजाय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, हम दुकानों के संदर्भ में ऑड-ईवन हटा रहे हैं. अब दुकानदार कुछ शर्तों जैसे- फेस मास्क का इस्तेमाल, सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ दुकान खोल सकते हैं.'
राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, धार्मिक स्थल 8 जून से खुल जाएंगे लेकिन स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान केंद्र के दिशा निर्देश के अनुसार अभी नहीं खुलेंगे. सीएम रूपाणी ने गुजरात के लिए अनलॉक-1 की गाइडलाइन की घोषणा करते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी.