Unlock 4: उत्तराखंड में आज से अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स शुरू, पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से सुधरेंगे पर्यटन उद्योग के हालात
देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आई है. लेकिन लगातार लॉकडाउन और अन्य चीजों के कारण आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अब और दिनों तक बंद रखना मुमकिन नहीं है. इसी बीच आज से अनलॉक 4 का आगाज हो रहा है. इसके तहत केंद्र ने कही तरह की ढिलाई दी है ताकि आर्थिक मोर्चे पर जो नुकसान हुआ है वह धीरे-धीरे सुधरे. बताना चाहते हैं कि उत्तराखंड में बड़ी तादात में टूरिस्ट आते हैं. इसके आने से हर सेक्टर में आमदनी होती है.
नई दिल्ली, 2 सितंबर. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) से पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आई है. लेकिन लगातार लॉकडाउन (Lockdown) और अन्य चीजों के कारण आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अब और दिनों तक बंद रखना मुमकिन नहीं है. इसी बीच आज से अनलॉक 4 (Unlock 4) का आगाज हो रहा है. इसके तहत केंद्र ने कही तरह की ढिलाई दी है ताकि आर्थिक मोर्चे पर जो नुकसान हुआ है वह धीरे-धीरे सुधरे. बताना चाहते हैं कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में बड़ी तादात में टूरिस्ट (Tourist) आते हैं. इसके आने से हर सेक्टर में आमदनी होती है.
ज्ञात हो कि उत्तराखंड के नैनीताल में नाव फिर से चलनी शुरू हो गई हैं. नाव संचालक समिति के प्रबंधक ने बताया कि इस साल (मई-जून) जब हमारा काम ज़्यादा चलता था तब लॉकडाउन रहा. अभी पर्यटक कम आ रहे हैं क्योंकि लोगों में अभी भी भय है लेकिन हमें उम्मीद है कि अक्टूबर में हमारी स्थिति में सुधार होगा. ऐसे में आने वाले समय में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा होगा और आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान की भरपाई होगी. जिससे यहां हालात बेहतर होंगे. यह भी-ITBP Jawans Carry Body of a Local on shoulders in Uttarakhand: उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवानों ने एक स्थानीय व्यक्ति के शव को 8 घंटे तक कंधे पर लेकर पैदल तय किया 25 किमी का रास्ता (Watch Video)
ANI का ट्वीट-
वहीं नैनीताल जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने कहा कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस आज से लागू हो रही है, इसमें राज्य सरकार ने दो बदलाव किए हैं पहले सिर्फ RT-PCR रिपोर्ट ही जरूरी थी और अब ट्रूनेट रिपोर्ट लेकर भी पर्यटक आ सकते है, साथ ही पहले सिर्फ 2000 लोग रोज़ आ सकते थे अब ऐसा कुछ नहीं है.
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में कोविड-19 के 6 हजार 42 सक्रिय केस हैं. साथ ही 14 हजार 76 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 280 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से जान चली गई है.