VIDEO: झांसी में जेलर पर अज्ञात आरोपियों ने किया जानलेवा हमला, रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए हुई घटना, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर जेलर पर ही कुछ अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसके कारण वे काफी घायल हो गए है.

Credit-(X ,@tasleem7573)

झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर जेलर पर ही कुछ अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसके कारण वे काफी घायल हो गए है. जेलर का नाम कस्तूरी लाल गुप्ता है. बताया जा रहा है की फिलहाल जेलर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.जहां उनका इलाज जारी है.

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक़ घटना शनिवार सुबह की है. झांसी जिला कारागृह के जेलर गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे. जेलर ऑटो से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान फोर व्हीलर से आएं बदमाशों ने ऑटो रोककर उनपर लाठी डंडे और हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान एक सिपाही पर भी हमला किया गया. इस घटना के बाद परिसर में काफी तनाव निर्माण हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. ये भी पढ़े:झांसी में NIA की टीम से धक्का-मुक्की मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

जेलर पर जानलेवा हमला 

एसपी के मुताबिक, पूछताछ में घायल जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के बेटा और उसके साथी थे. घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच लोग गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा, उरई जेल ट्रांसफर  किए गए थे.

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है.घटना के बाद पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला. पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @tasleem7573 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\