खेड़ा, गुजरात: गुजरात के खेड़ा जिले के डाकोर मंदिर में वर्षो से एक परंपरा चली आ रही है. जहां पर करीब 2 हजार किलों का प्रसाद बनाया जाता है और इसके बाद यहां जुटे लोग इसे लुटते है. प्रसाद बनाने के बाद इस प्रसाद को लुटने की लोगों में होड़ मच जाती है. इसमें कई लोगों को प्रसाद मिल जाता है तो वही कई लोगों को प्रसाद नहीं मिल पाता.
गुजरात के यात्राधाम डाकोर मंदिर में ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है. लुटने के लिए करीब 80 के लोगों को निमंत्रण भी दिया जाता है. प्रसाद को लुटने से पहले भगवान को इसका भोग लगाया जाता है. इस प्रसाद में बूंदी, चावल और विभिन्न प्रकार की मिठाईयां भी मिलाई जाती है. ये भी पढ़े:VIDEO: गोवर्धन पूजा पर भीड़ के ऊपर दौड़ी गायें, वीडियो में देखें MP के भीड़दड़वाड़ गांव की अनोखी परंपरा
डाकोर मंदिर में प्रसाद लुटने की परंपरा
न्नकूट की लूट
खेडा के डाकोर मे 151मण अन्नकूट प्रसादी की लूंट
खेडा जिले के यात्राधाम डाकोर में सालों से एक अलग ही परंपरा चली आ रही है.
डाकोर मंदिर में भगवान के सामने 151 मण यानी २ हजार किलो का अन्नकूट रखा जाता है, pic.twitter.com/DzQIMbV98q
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 2, 2024
इस वीडियो में आप देख सकते है की जैसे ही लुट मचती है, बुजुर्ग युवा सभी हाथों में थैले और बोरे लेकर प्रसाद लुटने के लिए दौड़ लगाते है. इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल होता है और कई लोग प्रसाद लुटने के दौरान नीचे भी गिर जाते है. इस मंदिर में सदियों से चली आ रही है परंपरा आज भी कायम है और लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहकर इस परंपरा को बरकरार रखते है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @TaviJournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.