VIDEO: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अनोखा प्रोटेस्ट! घोड़ी पर बैठकर रैली में शामिल हुआ दूल्हा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
Photo- X/@balliawalebaba

Viral Video: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट का एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक पोस्टर है, जिस पर लिखा है, "बंद करो, बंद करो बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो." दूल्हे के पीछे बाराती भी शामिल हैं, जो रैली में नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का है. यहां नलखेड़ा में हिंदू समाज ने विरोध रैली का आयोजन किया, जिसमें एक दूल्हे ने भी हिस्सा लिया.

रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाए और हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई. दूल्हे के इस अनोखे प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

ये भी पढें: Dindori: बाघिन और हाथी दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, एमपी के 6 गांवों में 29 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित (देखें वीडियो)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अनोखा प्रोटेस्ट

बांग्लादेश में बढ़ी हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं 

बता दें, बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें मंदिरों पर हमला, मूर्तियों की तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं शामिल हैं. इन घटनाओं को लेकर भारत में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.