Union Minister Shripad Y Naik Tests Positive For COVID-19: मोदी सरकार में एक और मंत्री  श्रीपद वाई नाइक कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकरी
आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामले देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. लोग इस महामारी से बचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन नेता हो या अभिनेता या फिर आम लोगो एकके बाद एक इस महामारी की चपेट में आ ही जा रहे हैं. कोरोना (Corona)  के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी परेशान है कि इस महामारी को कैसे रोजा जाये. कोरोना को लेकर ही खबर मोदी सरकार में आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक (Shripad Y Naik Corona) पॉजिटिव पाए गए है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकरी दी है. इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा ले.

वहीं इसके पहले मोदी सरकार में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के वे बाद उन्होंने भी ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाज के लिए वे गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अमित शाह के बाद मोदी सरकार में ही मंत्री केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. उनका भी इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. वहीं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक कोरोना पॉजिटिव:

इन नेताओं के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों नेताओं के कोरोना महामारी को मात देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं बीजेपी के और कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन अलग- अलग राज्यों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.