बीजेपी वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण किया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोमवार को दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया.

रविशंकर प्रसाद (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोमवार को दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं दूरसंचार क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ विस्तृत चर्चा भी की.भाजपा सांसद संजय धोत्रे ने भी संचार राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया.

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मिलने से प्रसाद का कद और बढ़ गया है। उनके पास पहले से कानून एवं सूचना-प्रौद्योगिकी जैसे भारी-भरकम मंत्रालय हैं. यह भी पढ़े: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्री का कार्यभार, राजनाथ सिंह ने लिया रक्षा मंत्रालय का चार्ज

दूरसंचार क्षेत्र वित्तीय दबाव की स्थिति से गुजर रहा है लेकिन साथ ही उसके सामने दुनिया के अन्य देशों के साथ 5जी सेवाओं को लागू करन की चुनौती भी है। ऐसे में प्रसाद की शीर्ष प्राथमिकता दूरसंचार क्षेत्र को वापस वृद्धि के मार्ग पर ले जाने की होगी.

Share Now

\