राजनाथ सिंह भारत-पाक सीमा के पास बीकानेर में जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा, शस्त्र पूजा में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits : Facebook)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रीं राजनाथ इस बार का दशहरा अत्यधिक संवेदनशील भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे बीकानेर में मनाएंगे. गृह मंत्री इस दिन सीमा पर शस्त्र पूजा करेंगे. यह पहला मौका होगा जब केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री पाकिस्तान के साथ लगी भारत की सीमा के पास शस्त्र पूजा करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को बीकानेर पहुंचेंगे और 19 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान के बीकानेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह अग्रिम इलाके में स्थित सीमा चौकी (बीओपी) पर शस्त्र पूजा में हिस्सा लेंगे.

अपने इस बीकानेर दौरे के दौरान राजनाथ सिंह सीमा क्षेत्र का दौरा कर सीमा पर परिस्थिति का आंकलन करेंगे और विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं में हुई प्रगति और बॉर्डर सुरक्षा का जायजा लेंगे. राजनाथ सिंह इस दौरान सीमा चौकी देखेंगे और जवानों से बातचीत भी करेंगे. बीएसएफ महानिदेशक आर.के.मिश्रा और राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अनिल पालीवाल भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें- #MeToo: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के बीकानेर को सुरक्षा के दृष्टी से फी संवेदनशील माना जाता है. हालांकि राजस्थान की सीमा काफी शांतिपूर्ण है. बता दें कि पिछले साल गृहमंत्री ने जोशीमठ में भारत चीन सीमा पर दशहरा मनाया था.