#MeToo: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
विनोद दुआ (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: देश में #MeToo कैंपेन की आग बड़ी तेजी से फैल रही है. इस कैंपेन के शुरू होने के बाद से ही एक के बाद एक बड़े नाम सामने आ रहें हैं. बॉलीवुड, राजनीति, मीडिया, खेल जगत सभी जगहों से उन लोगों के नाम सामने आ रहें हैं जिन्होंने अपने पद और पावर का इस्तेमाल करते हुए सहकर्मियों, साथियों, जूनियर्स, ट्रेनी का उत्पीड़न किया. इसी कड़ी में अब वर्तमान में द वायर में काम कर रहे पत्रकार विनोद दुआ पर एक फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने सेक्सुअल अब्यूज करने का आरोप लगाया है.

एक फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने साल 1989 का जिक्र करते हुए विनोद दुआ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जैन बताया कि उस वक्त वे जामिया मास कम्यूनिकेशन सेंटर से ग्रेजुएट की थीं. इसी दौरान वे इंटरव्यू के लिए विनोद दुआ के पास गई थीं. यह इंटरव्यू एक नए शो के लिए होना था जो पॉलिटिकल सटायर पर आधारित था. फिल्म मेकर का आरोप है कि वे इंटरव्यू के लिए बैठीं तभी विनोद दुआ ने एक सेक्सु्अल जोक बोल दिया जिससे वह अनकंफर्टेबल महसूस करने लगीं और उन्हें गुस्सा भी आया.

इसके बाद विनोद दुआ ने उनसे सैलरी एक्सपेट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने 5000 रुपया बताया जो कि उस दौर में सभी फ्रेशर्स उम्मीद रखते थे. पांच हजार रुपये का नाम सुनते ही विनोद दुआ भड़क उठे और बोले- “तुम्हारी औकात क्या है?” निष्ठा जैन ने कहा कि इस अपमान के बाद मैंने नौकरी छोड़ दी और न्यूजट्रैक में नई जॉब मिल गई. यह भी पढ़ें- #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे एमजे अकबर ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

निष्ठा जैन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जब मैं देर तक काम करती थी. एक दिन विनोद दुआ ने मुझे पार्किंग के पास देख लिया. मुझे देखकर उन्होंने कार में आने के लिए कहा. मुझे लगा कि वे अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे इसलिए मैं कार में बैठ गई. लेकिन इसके बाद विनोद दुआ के चेहरे से मुझे ऐसा लगा कि उनके इरादे गलत हैं. मैं तुरंत कार से बाहर आई और ऑफिस की तरफ भागी. इसके बाद एक बार फिर विनोद दुआ ने मुझे पार्किंग के पास देख लिया लेकिन वो उन्हें अवॉइड करने में कामयाब रहीं. कुछ समय बाद विनोद दुआ ने ऐसा करना बंद कर दिया. यह भी पढ़ें- #MeToo: BCCI के CEO राहुल जौहरी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

बता दें #MeToo कैंपेन के तहत पूर्व पत्रकार और वर्तमान केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. केंद्रीय मंत्री रविवार सुबह ही नाइजीरिया दौरे से देश लौटे हैं. एमजे के खिलाफ करीब 10 पत्रकारों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसके बाद बाद से उनपर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था. एमजे ने रविवार को देश लौटने के बाद पीएम मोदी को ई-मेल द्वारा अपना इस्तीफा भेजा है, हालांकि पीएमओ की तरफ से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.